Breaking छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर CBI ने दी दबिश, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही मंजूर की थी जमानत …

Breaking छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : पूर्व IAS अनिल टुटेजा के घर CBI ने दी दबिश, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही मंजूर की थी जमानत …

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में आरोपी पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. शुक्रवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अनिल टुटेजा के घर पर दबिश दी।
बता दें कि पूर्व आईएएस अधिकारी अनिल टुटेजा को दो दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में एक वर्ष से अधिक समय तक न्यायिक हिरासत में रहने के आधार पर सशर्त जमानत दी थी. लेकिन केवल ईडी के केस में राहत मिली है. उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भी केस दर्ज किया है, जिसकी वजह से जमानत मिलने के बाद भी वह जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

अनिल टुटेजा छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के आरोपियों में से एक हैं. ईडी के अनुसार, भूपेश बघेल सरकार के समय सरकारी शराब के नाम पर 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला किया गया है. आरोप है कि घोटाले को अनिल टुटेजा के अलावा आबकारी विभाग के एमडी अरुणपति त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर ने सिंडिकेट के जरिए अंजाम दिया था.

Related posts

Leave a Comment