रायपुर (छत्तीसगढ़): राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध हत्या ने इलाके को दहला दिया है। वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाली 60 वर्षीय महिला पदमा का शव मंगलवार सुबह उनके घर के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में मिला। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पूरे मोहल्ले में डर का माहौल है।
पदमा कई वर्षों से अकेली रह रही थीं। पति की मौत के बाद वह सिलाई का काम कर अपनी जिंदगी चला रही थीं। सोमवार रात उनके घर से जोर-जोर की बहस और चीख-पुकार सुनाई दी, जिसे पड़ोसियों ने घरेलू झगड़ा मानकर नजरअंदाज कर दिया।
मंगलवार सुबह जब पदमा घर से बाहर नहीं निकलीं, तो एक पड़ोसी महिला उन्हें देखने गई। दरवाजा खुला था और वहीं पदमा की लाश पड़ी थी। उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे, कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे हत्या से पहले मारपीट या यौन उत्पीड़न की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। महिला का मोबाइल और कुछ निजी सामान भी जब्त किया गया है, जो इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों ने पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर संदेह जताया है, जो पदमा के घर अक्सर आता-जाता था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी एंगल से जांच जारी है।
रायपुर बुजुर्ग महिला हत्या की यह घटना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है और अकेली महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताती है। पुलिस ने इस केस को प्राथमिकता में रखकर जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया है।