छत्तीसगढ़ में दवाइयों की कोई कमी नहीं, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अफवाहों को बताया निराधार

छत्तीसगढ़ में दवाइयों की कोई कमी नहीं, स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने अफवाहों को बताया निराधार

रायपुर, प्रदेश के कई अस्पतालों में दवाइयों की कमी की अफवाहों पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बयान जारी कर इसे निराधार बताया है. मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश में दवाइयों या उपकरणों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा जनता के खून-पसीने की कमाई है, इसे बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा.
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपना बयान दिया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के कई अस्पतालों में दवाइयों के शॉर्टेज के सवाल पर कहा कि प्रदेश के किसी भी अस्पताल में दवाई का शॉर्टेज नहीं है. समय-समय पर कई तरह से इसकी अफवाहें भी लोग फैलाते हैं. सरकार के पास जो पैसा है वह प्रदेश की आम जनता की खून-पसीने की है. इसको कोई बर्बाद नहीं किया जा सकता. जब तक पिछले सरकार के खरीदे हुए एक-एक दवाइयां का उपयोग नहीं हो जाता. तब तक मैं (मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल) किसी भी प्रकार से किसी भी प्रकार के बयान से दवाइयां खरीद कर खराब नहीं करने वाला हूं.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा खरीदी गई करोड़ों की दवाइयां खराब हो रही हैं. बस्तर और सरगुजा क्षेत्र से 80 करोड़ से अधिक की दवाइयां पिछली सरकार ने ऐसी जगहों पर भेज दी हैं, जहां डॉक्टर नहीं हैं, ऐसी जगह पर पिछली सरकार ने हार्ट, किडनी और लिवर की जांच के लिए उपकरण और लीजेंड भेज रखे हैं. इन सारे लीजेंड और दवाइयां को 80 करोड़ के ऊपर से लागत से हम दवाइयां ला चुके हैं. इसके अलावा और दवाइयां खराब हो रही हैं. आगे और भी दवाइयां खराब होने की आशंका है. तब तक हम कंफर्म नहीं हो जाता है की कितने दिन का स्टॉक और चल सकता है. तब तक हम कोई खरीदी नहीं करने वाले हैं.
राजीव युवा मितान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना
राजीव युवा मितान पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि राजीव युवा मितान से कांग्रेस के लोग लाभ लेते रह गए. अपराध से युवा मितान का कोई संबंध नहीं. युवाओं को उससे जोड़ना सही नहीं. क्या कांग्रेस राजीव युवा मितान में अपराधियों को पाल रही थी? इसलिए राजीव युवा मितान को बंद करना पड़ा. राजीव युवा मितान में भ्रष्टाचार हो रहा था. आज का युवा मुख्यधारा में आकर काम करना चाह रहा है.

Related posts

Leave a Comment