सूरजपुर : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए बन रही है वरदान

सूरजपुर : प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पथ विक्रेताओं के लिए बन रही है वरदान

सूरजपुर/ 13 जनवरी 2025, पीएम स्वनिधि योजना के तहत पीएम स्वनिधि योजना नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते प्रथम ऋण के रूप में दस हज़ार द्वितीय ऋण में बीस हज़ार एवं तृतीय ऋण में पचास हज़ार रूपये का ऋण का प्रावधान है, जिसके नियमित भुगतान पर भारत सरकार द्वारा ब्याज में 7ः की सब्सिडी दी जाती है।

नगरीय पथ विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने भटगांव नगर पंचायत में फॉर्म भर प्रकरण बैंको को प्रेषित किया जाता है एवं अब तक भटगांव नगर पंचायत में 168 हितग्राहियों को मिली ऋण राशि वितरित किया गया है,

योजना से लाभान्वित भटगांव निवासी श्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि वे किताबों का ठेला ेमबस हॉस्पिटल के पास चलाते हैं, जिसके लिए उन्होंने पहले 10,000 का ऋण लिया उसके बाद 20,000/- रुपए ऋण और इसे भी चुकाने के बाद तीसरे ऋण के रूप में उन्हें 50,000 का ऋण प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मैंने प्राप्त राशि से व्यवसाय का विस्तार कर अपनी आय में वृद्धि किया एवं अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पा रहा हु उन्होंने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्य मंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हम जैसे लोगों को बड़ी सहायता मिल रही हैं।

Related posts

Leave a Comment