2025 Budget live : बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान, क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई, एमएसएमई में भी 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ का ले सकेंगे लोन

2025 Budget live : बजट में किसानों के लिए बड़ा एलान, क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई, एमएसएमई में भी 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ का ले सकेंगे लोन

नई दिल्ली 1 फरवरी 2025। आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया। नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख की घोषणा की। धन धान्य योजना से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा। फसल विविधीकरण, सिंचाई सुविधाएं और लोन से 1.7 करोड़ किसानों को मदद मिलेगी। दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने की योजना में अरहर, उड़द, मसूर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। धन धान्य योजना के तहत नेफेड और एनसीसीएफ किसानों से दालें खरीदेंगे।
स्टूडेंट्स के लिए बजट पिटारे में क्या-क्या?
निर्मला सीतारमण ने बजट में छात्रों के लिए भी बड़े ऐलान किए. उन्होंने बताया कि IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. 3 AI सेंटर खोले जाएंगे. इसके अलावा मेडिकल में 5 साल में 7500 सीटें बढ़ाई जाएंगी. AI शिक्षा के लिए 500 करोड़ का बजट.
जल जीवन मिशन पर बड़ा ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार जल जीवन मिशन को 2028 तक बढ़ाने जा रही है. हर घर तक नल से जल पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.
गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान
निर्मला सीतारमण ने बजट में गिग वर्कर्स के लिए बड़े ऐलान किए. 1 करोड़ गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा मिलेगी. इनका ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होगा.
बजट में सीतारमण के बड़े ऐलान
– MSME के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़– डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन– असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा– स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड– लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार– भारत को खिलौना हब बनाएंगे– खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना का निर्माण

Related posts

Leave a Comment