बेंगलुरु, बच्चों को ये क्या होता जा रहा है, ये सवाल हमने अपनी पिछली खबर में भी उठाया था. यूपी में जेईई एग्जाम में फेल होने पर 11वीं की छात्रा से मौत को गले लगा लिया. अब बेंगलुरु में 15 साल की लड़की 20वीं मंजिल से कूद (Benaluru Girl Jumped From 20th Floor) गई. दोनों ही खबरें हिला देने वाली हैं. सवाल बस यही है कि बच्चों की मेंडल हेल्थ आखिर किस दिशा में जा रही है. ताजा मामला बेंगलुरु के बाहरी इलाके कडुगोडी पुलिस स्टेशन इलाके का है. यहां एक 15 साल की लड़की ने अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. बात सिर्फ इतनी सी थी कि मां ने बेटी को फोन चलाने से मना किया था.
बिल्डिंग से कूदी 10वीं क्लास की छात्रालड़की का नाम अवंतिका चौरसिया है. वह 10वीं क्लास में पड़ती थी. पुलिस के मुताबिक, लड़की का परिवार मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उनके पिता इंजीनियर हैं और मां हाउस वाइफ हैं. जानकारी के मुताबिक स्कूल टेस्ट में उनके नंबर कम आए थे. 15 फरवरी से उसके एग्जाम शुरू होने वाले थे. लेकिन वह ज्यादातर समय फोन चलाती रहती थी. मां इस बात से गुस्से में थी. उसने बेटी से कहा कि मोबाइल चलाने के बजाय वह पढ़ाई पर ध्यान दे.
20वीं मंजिल से कूदी 14 साल की लड़कीपुलिस को शक है कि लड़की इसी बात से नाराज हो गई और अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल से कूदकर उसने जान दे दी. इस घटना की सूचना मिलते ही कडुगोडी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटा रही है. हालांकिमाता-पिता की तरफ से आधिकारिक बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं. मामले के बारे में अन्य जानकारी आना अभी बाकी है.
फोन चलाने से मां ने रोका , तो बेटी ने 20वीं मंजिल से लगा दी छलांग
