इंस्टाग्राम पर बनी दोस्त को बर्थडे पार्टी में बुलाकर रेप, 6 महीने पहले हुई दोस्ती के बाद डैम में दुष्कर्म

इंस्टाग्राम पर बनी दोस्त को बर्थडे पार्टी में बुलाकर रेप, 6 महीने पहले हुई दोस्ती के बाद डैम में दुष्कर्म

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 फरवरी 2025। गौरेला मे नाबालिग के साथ दुष्कर्म किये जाने कस मामला सामने आया है। आरोपी ने 6 माह पहले ही नाबालिग से इस्टाग्राम में दोस्ती कर उसे अपने दोस्त के बर्थडे पार्टी मे शामिल होने को बुलाया और फिर उसके बाद नाबालिग को सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।
पीड़िता और उसके परिजनों की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 64-BNS, 75(2)-BNS, 4-CHL, 75(3)-BNS, और 137 (2)-BNS अपराध दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश मे जुट गई है।
दरअसल पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है जहाँ पर गोरखपुर इलाके के फाटक मोहल्ला मे रहने वाला सोहेल खान ने 6 माह पहले गौरेला इलाके की ही रहने वाली एक 16 साल की नाबालिग से इस्टाग्राम मे दोस्ती की और फिर अपने दोस्त के बर्थडे मानने के लिए बुलाया और उसे लेकर बर्थडे मनाने के लिए मलानिया डेम गए और उसके बाद नाबालिग को वहाँ से पकरिया के जंगल मे लेजाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजनों के साथ गौरेला थाने पहुंचकर पुरे मामले की शिकायत दर्ज कराई पीड़िता और परिजनों की शिकायत पर गौरेला पुलिस ने गौरखपुर के फाटक मोहल्ले मे रहने वाले सोहेल खान के खिलाफ 64-BNS, 75(2)-BNS, 4-CHL, 75(3)-BNS, और 137 (2)-BNS अपराध दर्ज कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश मे जुट गई है, फिलहाल पुलिस आरोपी के संदिग्ध ठिकानो मे दबिश देकर उसकी पतासाजी मे जुटी हुई है पुलिस की माने तो आरोपी फरार है और मोबाईल भी अपने घर मे छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस की माने तो जल्द से जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
 

Related posts

Leave a Comment