भारत -पाक तनाव : ‘अफगानिस्तान को लेकर झूठ फैला रहा पाकिस्तान’, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रोपेगैंडा का किया पर्दाफाश

भारत -पाक तनाव : ‘अफगानिस्तान को लेकर झूठ फैला रहा पाकिस्तान’, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रोपेगैंडा का किया पर्दाफाश

दिल्ली। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पाकिस्तान के प्रोपेगैंड का पर्दाफाश करते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान ने एक झूठा दावा किया है कि एक भारतीय मिसाइल ने अफगानिस्तान को निशाना बनाया है। यह पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद आरोप है। हम बस ये बताना चाहते हैं कि अफगानिस्तान के लोगों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि कौन सा देश उनके देश पर बीते एक-डेढ़ साल से कई बार आम नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर हमले कर रहा है।’

पाकिस्तान ने क्या झूठ फैलाने की कोशिश की
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि ‘भारतीय पंजाब पर हमलों के तुरंत बाद भारत ने अफगानिस्तान पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए, जो एक बड़े और खतरनाक प्लान का हिस्सा थे। पाकिस्तान की सेना ने झूठ फैलाते हुए कहा कि इस हमले का मकसद पूरे इलाके को अशांति की ओर धकेलना है।’ पाकिस्तान ने ये भी दावा किया कि ‘पाकिस्तान एयर फोर्स के पास भारत की हर मिसाइल का इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर मौजूद है। मिसाइल किस जगह से दागी गई और उसका निशाना कहां था, ये सब रिकॉर्ड में है।’

विदेश सचिव ने एक-एक कर पाकिस्तान के झूठ का किया पर्दाफाश
विदेश सचिव ने कहा कि ‘पाकिस्तान झूठ और प्रोपेगैंडा फैला रहा है और यह पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियों द्वारा फैलाया जा रहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि हमारे सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया गया, ये सरासर झूठ है। सिरसा, आदमपुर एयरबेस को नुकसान के दावे पूरी तरह से गलत हैं।’ प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गईं, जिनमें दिखाई दिया कि वहां सबकुछ सामान्य है। विदेश सचिव ने कहा कि ‘पाकिस्तान नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहा है और खासकर जम्मू और पंजाब में हमले किए गए हैं। आज सुबह भी पाकिस्तान ने राजौरी में गोलीबारी की, जिसमें एक प्रशासनिक अधिकारी की मौत हो गई। साथ ही जालंधर और फिरोजपुर में भी हमले हुए हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की तरफ से श्री अमृतसर साहिब की तरफ मिसाइल हमले किए गए, ये बचकाने आरोप हैं और ये और कुछ नहीं बल्कि देश को बांटने की साजिश है।

Related posts

Leave a Comment