बीएसएफ का 15वां स्थापना दिवस : सीमांत मुख्यालय रिसाली में जवानों ने किया रक्तदान

बीएसएफ का 15वां स्थापना दिवस : सीमांत मुख्यालय रिसाली में जवानों ने किया रक्तदान

भिलाई। सीमा सुरक्षा द्वारा रिसाली स्थित सीमान्त मुख्यालय (विशेष संक्रिया) में इन दिनों 15 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को रिसाली स्थित मुख्यालय में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवानो ने रक्तदान कर नेक कार्य किया।

इस रक्तदान शिविर में रेडक्रास सोसायटी जीवनदीप समिति जिला प्रशासन दुर्ग के मेडिकल स्टाफ ने हिस्सा लिया। यह रक्तदान शिविर सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चला। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने रक्त दान कर अपना बहुमूल्य योगदान दिया। रक्तदान शिविर के दौरान उपस्थित डॉ. वनिता मूर्ति, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) एवं रेडक्रास सोसायटी जीवनदीप समिति जिला प्रशासन दुर्ग के चिकित्सकों ने सभी लोगों को रक्तदान के महत्व को समझाते हुए रक्तदान के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम के अंत में आईपीएस आनंद प्रताप सिंह महानिरीक्षक, सामरिक मुख्यालय (विशेष संकिया) सीमा सुरक्षा बल छत्तीसगढ, भिलाई ने उपस्थित सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, जवानो एवं रेडक्रास सोसायटी जीवनदीप समिति जिला प्रशासन दुर्ग के मेडिकल स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया।

Related posts

Leave a Comment