नई दिल्ली, 21 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर जोरदार हमला बोला। आईएएनएस से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम के तीन बड़े काम हैं, लेकिन आप इन तीनों में असफल साबित हुई है।
राजा इकबाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि वे तीनों कूड़े के पहाड़ों को खत्म कर देंगे, लेकिन अरविंद केजरीवाल यू-टर्न के मास्टर हैं। जब से निगम में आप आई है, तब से निगम की गतिविधियां ठप पड़ी हैं। जो बातें ये करते हैं, वह ज़मीन पर नहीं उतरतीं। जनता इनको आने वाले समय में जवाब देगी।
सुप्रीम कोर्ट में आम आदमी पार्टी द्वारा दिए गए हलफनामे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने कहा था कि 2028 तक हम कूड़े के पहाड़ खत्म कर देंगे, लेकिन वहां काम नहीं हो रहा है। जिस गति से ये काम कर रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि 2030 तक भी काम पूरा होगा। कूड़े के पहाड़ में कभी-कभी आग लग जाती है, इससे जनता परेशान है।
आम आदमी पार्टी के इतिहास पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इनका हमेशा से एक ट्रेंड रहा है कि ये जो कहते हैं, उसका यू-टर्न लेते हैं। पहले ये जनता के सामने झूठ बोलते थे, और अब सुप्रीम कोर्ट में भी ऐसा ही कर रहे हैं। ये रोने में माहिर हैं, एक मासूम बच्चे की तरह जनता के सामने खड़े होकर भावनात्मक बातें करते हैं, लेकिन जमीन पर काम नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि अगर आम आदमी पार्टी जनता की बातों को सुनती, उनके हित में काम करती, तो उन्हें यू-टर्न लेने की जरूरत नहीं पड़ती। लेकिन, इनका ध्यान भ्रष्टाचार और लूट खसोट में लगा हुआ है, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री की वजह से परेशानी हो रही है।