रायपुर 25 फरवरी 2025। छत्तीसगढ़ में स्थानीय चुनाव को लेकर लगायी गयी आचार संहिता खत्म हो गयी है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर दिया है। सभी कलेक्टरों को भेजे पत्र में आदर्श आचार संहिता के प्रभाव को शून्य करने की जानकारी दी गयी है। आपको बता दें कि 20 जनवरी को आचार संहिता लागू हुई थी। करीब एक महीने के बाद आचार संहिता को खत्म किया गया है।
आचार संहिता खत्म: निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना, 20 जनवरी को प्रदेश में प्रभावी हुई थी आदर्श आचार संहिता
