रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड, रिकार्ड अपडेट करने लिए थे 30 हजार रूपये, वीडियों वायरल होने के बाद एसडीएम ने लिया एक्शन

रिश्वतखोर पटवारी सस्पेंड, रिकार्ड अपडेट करने लिए थे 30 हजार रूपये, वीडियों वायरल होने के बाद एसडीएम ने लिया एक्शन

बिलासपुर, 6 मार्च 2025। बिलासपुर में रिकार्ड दुरूस्तीकरण के नाम पर रिश्वत लेने वाले पटवारी को एसडीएम ने सस्पेंड कर दिया है। एक दिन पहले ही पीड़ित ग्रामीण ने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए रिश्वत के पैसे पटवारी से वापस दिलाने की अपील की थी। 30 हजार रूपये का रिश्वत लेते पटवारी का वीडियों भी पीड़ित ने वायरल किया था। जिस पर एक्शन लेते हुए एसडीएम ने घुसखोर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि पूरा मामला बिलासपुर के रतनपुर तहसील के ग्राम पचरा का है। यहां रहने वाले केवल दास मानिकपुरी ने पटवारी अनिकेत साव के खिलाफ रिश्वत में पैसे लेने के बाद भी काम नही करने की शिकायत की थी। केवल दास ने शिकायत में आरोप लगाया था कि वर्ष 1984-85 में उसे सरकारी पट्टा मिला था। उसने पट्टे की जमीन को रिकार्ड में दर्ज कर ऋण पुस्तिका के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। इस कार्य के एवज में पटवारी अनिकेत साव ने ग्रामीण से 60 हजार रूपये की मांग की थी। ग्रामीण केवल दास मानिकपुरी ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को पटवारी को 30 हजार रुपये दिया था। लेकिन आधा पैसा लेने के बाद भी पटवारी ने रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया।  पटवारी द्वारा बांकी के 30 हजार रूपये देने के बाद रिकार्ड अपडेट करने की बात कहकर ग्रामीण को घुमाया जा रहा था। ग्रामीण केवल दास मानिकपुरी ने पटवारी के साथ पैसे के लेन-देन का वीडियों बनवा लिया था। इस साक्ष्य के साथ उसने एसडीएम कार्यालय में पटवारी के विरूद्ध शिकायत करते हुए पटवारी को दिये 30 हजार रूपये वापस लौटाने की अपील की थी। वहीं पटवारी का पैसा लेते वीडियों वायरल होने के बाद मीडिया ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तत्काल पटवारी को शो काॅज नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया। संतोषजनक जवाब नही मिलने पर एसडीएम ने रिश्वतखोर पटवारी को सस्पेंड कर दिया है।

Related posts

Leave a Comment