CG Crime : राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, आरोपी मौके से फरार, इलाके में हड़कंप

CG Crime : राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े चाकू से गोदकर शख्स की हत्या, आरोपी मौके से फरार, इलाके में हड़कंप

रायपुर। राजधानी रायपुर के आजाद चौक थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है। घटना अग्रसेन चौक के पास हांडीपारा इलाके में हुई, जहां एक युवक पर चाकू से हमला किया गया।
मृतक की पहचान गोपी निषाद के रूप में हुई है। हमले के बाद उसे गंभीर हालत में मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद से आरोपी शुभम साहू फरार है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। राजधानी में इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related posts

Leave a Comment