विष्णुदेव साय कैबिनेट की अहम बैठक 17 अप्रैल को, कई मुद्दों पर होगी चर्चा April 16, 2025 Gurtur Goth रायपुर। विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल की अहम बैठक गुरुवार 17 अप्रैल को मंत्रालय में होने वाली है। ये बैठक दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी और नए वित्तीय वर्ष का पहला सत्र होगा। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है।