अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग सुपर दुपर हिट तीसरे दिन भी सभी शो रही हॉउसफुल

अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग सुपर दुपर हिट तीसरे दिन भी सभी शो रही हॉउसफुल

रायपुर :- छॉलीवुड के शहंशाह छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग बॉक्सऑफिस पे धूम मचा रही हैं | 18 अप्रैल को रिलीज़ हुई उनकी फिल्म सुहाग तीसरे दिन भी रही हॉउसफुल, तेज धूप में भी लोगो की लगी रही लम्बी लाईन सभी शो हॉउसफुल|

सुपरस्टार अनुज शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा हॉल पहुँच कर दर्शकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं वही दर्शक अपने हीरो को देख कर खुशी से झूम उठ रहे हैं दर्शको को काफी समय से अपने सुपरस्टार के फिल्म देखने का इंतज़ार था, क्योंकि लगभग 3 साल बाद पद्मश्री अनुज शर्मा जी की फिल्म आई हैं|सुहाग एक पारिवारिक फिल्म हैं इसलिए दर्शक अपने पूरे परिवार के साथ इस फिल्म का मज़ा ले रहे है।

फिल्म के माध्यम से प्रदेश के किसानी परिवेश, प्रदेश में मनाये जाने वाले त्योहारों के साथ-साथ शादी के सात वचनों से बंधने वाले बंधन को बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है। फ़िल्म की स्टोरी और गाने बहुत ही शानदार है साथ ही और इमोशनल हैं की फिल्म देखते देखते दर्शक रो पड़ते है । इस पीढ़ी के दर्शकों को एक बार यह फिल्म ज़रूर देखना चाहिए क्युंकी जिस हिसाब से फिल्म का नाम सुहाग हैं , उसके अनुरूप फिल्म में शादी के वचनों का महत्व बताया गया है ।

Related posts

Leave a Comment