बीजापुर : प्रेशर आईईडी की चपेट में आया सीएएफ का जवान,सड़क निर्माण में लगी ड्यूटी दौरान हुआ शहीद

बीजापुर : प्रेशर आईईडी की चपेट में आया सीएएफ का जवान,सड़क निर्माण में लगी ड्यूटी दौरान हुआ शहीद

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तोयनार से फरसेगढ़ सड़क निर्माण में ड्यूटी में लगे एक सीएएफ जवान नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर बलिदान हो गए। पुलिस के मुताबिक तोयनार थाना क्षेत्र में तोयनार से फरसेगढ़ सड़क निर्माण में आईएसओ ड्यूटी में लगे सीएएफ 19वीं बटालियन के एक जवान मनोज पुजारी उम्र 26 नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी की जद में आकर बलिदान हो गए। बताया गया है कि घटनास्थल तोयनार से चार किलोमीटर दूर फरसेगढ़ की ओर मोडमेड जंगल की है।

Related posts

Leave a Comment