रायपुर। रायपुर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं अब कांग्रेस के सात में से पांच पार्षदों ने इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के अनुसार संदीप साहू समेत 5 पार्षदों ने इस्तीफा दिया है।
संदीप साहू के साथ रोनिका प्रकाश, दीप मनीराम साहू, रेणु जयंत साहू और जयश्री नायक के इस्तीफा देने की सूचना मिली है। मालूम हो की संदीप साहू को हटाकर PCC अध्यक्ष ने आकाश तिवारी को नेता प्रतिपक्ष बनाया था, लेकिन रायपुर निगम संदीप साहू को ही नेता प्रतिपक्ष मानता है। नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने पर साहू समाज के लोगों ने इसके खिलाफ खूब प्रदर्शन भी किया।