रायपुर।राजधानी के समता कॉलोनी में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। कंस्ट्रक्शन कंपनी के मैनेजर और कारोबारी महावीर शर्मा को अज्ञात बदमाशों ने घर के पास ही निशाना बनाया और 4 लाख 40 हजार रुपये नगद, एक्टिवा और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।
महावीर शर्मा जो कि एमजी रोड स्थित अपने ऑफिस से कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे, रात करीब 11 बजे के आसपास अपने घर के पास टर्निंग पॉइंट पर पहुंचे ही थे कि तीन अज्ञात लुटेरों ने उन पर हमला कर दिया। लुटेरों ने उन्हें एक्टिवा से गिरा दिया और कैश बैग छीनने की कोशिश की। कारोबारी ने साहस दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की लेकिन तभी एक हमलावर ने पास ही पड़े पत्थर से उनके सिर पर वार कर दिया।
इस हमले में महावीर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, उनके सिर में गंभीर चोट आई और दांत भी टूट गया। वे मौके पर ही बेहोश हो गए। इस बीच लुटेरे कैश से भरा बैग एक्टिवा और मोबाइल लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त आसपास कुछ लोग मौजूद थे जिन्होंने घायल कारोबारी को तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर आजाद चौक थाना पुलिस और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक तीनों आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं।