बलरामपुर। बलरामपुर जिले में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। यहां ओरसापाठ इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है। वहीं, छत्तीसगढ़- झारखंड बॉर्डर पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है, वही पर लगे गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग भी लगाई है।
बताया जा रहा है कि, मृतक सड़क निर्माण के काम में मुंशी का कार्य करता था। बलरामपुर एडिशनल एसपी ने घटना पुष्टि की है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।