रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता, रामजीलाल अग्रवाल का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से रायपुर ही नहीं, पूरे प्रदेश में राजनीतिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर फैल गई है।
रामजीलाल अग्रवाल अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक और वरिष्ठ समाजसेवी थे। उन्होंने सामाजिक सेवा के क्षेत्र में लंबा योगदान दिया और हमेशा समाज को एकजुट रखने का प्रयास किया। उनकी छवि एक सरल, सच्चे और समर्पित व्यक्तित्व की थी, जिन्हें हर वर्ग से सम्मान मिला।
वे सावित्री देवी अग्रवाल के पति थे और उनके पुत्रों में सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, विजय अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा रायपुर), योगेश अग्रवाल और यशवंत अग्रवाल शामिल हैं। साथ ही वे विष्णु अग्रवाल के भाई और पूरनलाल, राजेंद्र प्रसाद, कैलाश, अशोक अग्रवाल के चाचा थे। देवेंद्र और गणेश अग्रवाल उनके ताऊजी थे।
रामजीलाल अग्रवाल की अंतिम यात्रा रविवार 25 मई 2025 को सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान रामजी वाटिका, मौलश्री विहार, वीआईपी रोड, रायपुर से निकलेगी। अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशान घाट रायपुर में किया जाएगा।
उनके निधन को समाज ने अपूरणीय क्षति बताया है। छत्तीसगढ़ की जनता और सामाजिक संगठन उन्हें हमेशा एक प्रेरणास्रोत समाजसेवी के रूप में याद रखेंगे।