राजधानी समेत कई जिलों में शुरू हुई बारिश, मौसम के सुहाना होने से गर्मी से मिली राहत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे. फिर दोपहर बाद से ही राजधानी रायपुर में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। यहां तेज हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो रही है। जिससे मौसम तो सुहाना हो ही चुका है साथ ही लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। इतना ही नहीं राजधानी के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट आई है।
बता दें कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम ने करवट ले ली है। दोपहर तेज धूप के बाद शाम होते ही बारिश का दौर शुरू हो जाता है। जिससे मौसम सुहाना बना रहता है। हर साल मई के अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान छत्तीसगढ़ में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच जाता है, लेकिन इस बार हालात अलग हैं।

वहीं मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। साथ ही कुछ जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

Related posts

Leave a Comment