जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नमना में हितग्राहियों को शत प्रतिशत राशि किया जा चुका है जारी
सूरजपुर, 24 सितंबर 2024, जनपद पंचायत प्रेमनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नमना में वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक कुल 134 आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें कुल 130 आवास पूर्ण हो चुके हैं। जिसमें हितग्राहियों को शत प्रतिशत राशि जारी किया जा चुका है शेष 4 आवास प्रगतिरत हैं ग्राम पंचायत में प्रगति अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय किस्त की राशि जारी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में आवास पूर्ण कराने हेतु तकनीकी मार्गदर्शन के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के निर्देशानुसार तकनीकी सहायकों के द्वारा एक-एक आवासों का निरीक्षण कर समय सीमा में निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु हितग्राहियों से समन्वय स्थापित करते हैं एवं प्रगति ला रहे हैं ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक हितग्राहियों को निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में हितग्राही श्री शंकर प्रसाद ग्राम पंचायत नमना जनपद पंचायत प्रेमनगर का मूल निवासी है जिनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है, हितग्राही अत्यंत गरीब एवं दूर-दूर अस्त पहाड़ी क्षेत्र में खपरैल के कच्चा मकान में रहता है। रात्रि के समय सांप बिच्छू का डर बना रहता है, हितग्राही द्वारा बताया गया कि हमें आशा नहीं था कि पक्के का मकान बना पाएंगे सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2022-23 में आवास मिला जिसके बाद पूरा परिवार में खुशी का माहौल हुआ सरकार से हमें 1 लाख 20 हजार की राशि मिला तथा नरेगा से 90 दिवस का मजदूरी भी मिला आज हमने अपना पक्का मकान बना लिया है। जिसमें उनका पूरा परिवार निवास करता है, जिसके लिए उन्होंने जिला पंचायत व सरकार को आभार व्यक्त किया।