रायपुर 24 फरवरी 2025। पिछले तीन साल में बिलासपुर में 200 से ज्यादा शिक्षकों की जान गयी है। विधानसभा में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 2021 से 2024 तक 208 शिक्षकों की जान गयी है। भाजपा विधायक धर्मजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से पूछा कि 2021-22, 2022-23 एवं 2023-24 में जिला बिलासपुर एवं गोरेला पेण्ड्रा मरवाही में शासकीय सेवा के दौरान कुल कितने शिक्षकों का निधन हुआ है? साथ ही उन्होंने ये भी पूछा कि कितने दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं?जवाब में मुख्यमंत्री ने बताया कि विगत तीन वर्ष 2021-22, 2022-23, एवं 2023-24 में जिला बिलासपुर एवं गोरेला-पेण्ड्रा मरवाही में शासकीय सेवा के दौरान कुल 208 शिक्षकों का निधन हुआ है। कुल 208 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं। उनमें से 193 को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गयी है।11 आवेदकों के परिजन शासकीय सेवा में होने के कारण अमान्य किया गया। 04 आवेदन दस्तावेज में कमी के कारण प्रक्रियाधीन है। दस्तावेज पूर्ण करने पर लंबित आवेदनों का निराकरण किया जाएगा।
208 शिक्षकों की मौत: विधानसभा में आये चौकाने वाले आंकड़े, तीन सालों में सिर्फ एक जिले में 208 शिक्षकों की हुई मौत
