Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान का पहला रिएक्शन आया सामने, भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान का पहला रिएक्शन आया सामने, भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है। देशभर में गुस्से और चिंता का माहौल है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का इस हमले को लेकर बयान सामने आया है।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने साफ तौर पर कहा है कि उनके देश का इस आतंकी हमले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि “हम हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हैं। खासकर जब नागरिकों को निशाना बनाया जाता है, तो यह निंदनीय है।”

भारत सरकार पर गंभीर आरोप
लेकिन इसके बाद उन्होंने भारत पर ही हमला बोलते हुए उल्टा आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि “इस हमले में भारत के लोग ही शामिल हो सकते हैं। भारत में नागालैंड, मणिपुर और कश्मीर जैसे इलाकों में जनता सरकार के खिलाफ खड़ी है।” ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत सरकार देश के अल्पसंख्यकों – जिसमें मुसलमान, ईसाई और बौद्ध समुदाय शामिल हैं- का दमन कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि “लोगों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है और वे अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।”

 

Related posts

Leave a Comment