रायगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वन विभाग के रेंजर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी रेंजर ताम्रध्वज वस्त्राकार को की घूस लेते हुए टीम ने दबोच लिया।बता दें, कुछ दिनों पहले धरमजयगढ वनमंड़ल से तबादला रायगढ़ वनमंड़ल के खरसिया रेंज में हुआ था। वहीं सूत्रों के अनुसार, आरोपी अधिकारी वन भूमि को अबादी घोषित करने के लिए/अन्य कार्यों के एवज में 15 हजार रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसकी शिकायत एसीबी को मिली थी। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की और अधिकारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया है।
एसीबी की टीम ने रेंजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
