जल जीवन मिशन से ज्ञानपुर ने बहाई खुशहाली की जीवन धारा
जल जीवन मिशन ने बहाई खुशहाली, ग्रामवासियों ने कहा- अब पानी के लिए भटकना नहीं पड़ता
कवर्धा, “छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के छोटे से गांव ज्ञानपुर की यह कहानी मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। यह न केवल जल संकट से मुक्ति की मिसाल है, बल्कि यह बताती है कि सही योजना और दृढ़ इच्छाशक्ति से समाज की बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा सकता है।”
कबीरधाम जिले के विकासखंड कवर्धा स्थित ग्राम ज्ञानपुर ने “हर घर जल” के सपने को साकार कर जल संकट से हमेशा के लिए मुक्ति पा ली है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन को गाँव तक प्रभावी ढंग से पहुँचाया, जिसका नतीजा आज ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा है।
ग्राम ज्ञानपुर, जिसकी जनसंख्या 1108 है और जहाँ 196 परिवार निवास करते हैं, लंबे समय से जल संकट की गंभीर समस्या से जूझ रहा था। गर्मी के दिनों में बोर सूख जाने से ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ता था। यह समस्या न केवल समय और ऊर्जा की बर्बादी करती थी, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी नकारात्मक प्रभाव डालती थी। इस समस्या का स्थायी समाधान आज जल जीवन मिशन से हो गया है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राज्य के हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुँचाने के लक्ष्य को प्राथमिकता दी। उनके निर्देश पर ज्ञानपुर में जल जीवन मिशन के तहत 96.59 लाख रुपए की लागत से व्यापक परियोजना शुरू की गई। जिसके तहत ज्ञानपुर में 50,000 लीटर क्षमता का उच्चस्तरीय जलागार बनाया गया। 2,600 मीटर पाइपलाइन बिछाई गई। सभी 196 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिया गया और प्रतिदिन सुबह और शाम दो-दो घंटे पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की गई।
ग्रामवासियों का अनुभव और उत्साह
इस परियोजना ने ग्रामवासियों के जीवन में अभूतपूर्व बदलाव लाया है। गाँव की बुजुर्ग महिला सुशीला देवी ने बताया कि पहले पानी के लिए दूर जाना पड़ता था। गर्मी के दिनों में तो हालत और भी खराब हो जाती थी। लेकिन अब नल में पानी देखकर दिल को सुकून मिलता है। मुख्यमंत्री जी का यह प्रयास हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं।
युवा किसान रमेश कुमार का कहना है कि, “अब हमें सिंचाई और घरेलू उपयोग के लिए पानी आसानी से मिल जाता है। समय की बचत होने से हम खेती और अन्य कामों पर ध्यान दे पा रहे हैं।
स्थानीय सहभागिता से बनी आत्मनिर्भरता
योजना के संचालन और रखरखाव के लिए ग्राम पंचायत ने 75 रुपए प्रति परिवार मासिक शुल्क निर्धारित किया है। ग्रामीण इसे सहर्ष अदा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पानी की नियमित और गुणवत्ता युक्त आपूर्ति मिल रही है।
हर घर जल: मुख्यमंत्री को ग्रामवासियों का धन्यवाद
ग्रामवासियों ने “हर घर जल” का सपना साकार करने के लिए केंद्र सरकार, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जल जीवन मिशन का हृदय से आभार व्यक्त किया है। गाँव के सरपंच ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमारे गाँव की सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया। आज गाँव के हर घर में पानी पहुँच रहा है। हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं।”