जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र से सीएसपी छावनी ने पकड़ी 361 पेटी शराब, दो गिरफ्तार

जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र से सीएसपी छावनी ने पकड़ी 361 पेटी शराब, दो गिरफ्तार

भिलाई नगर 13 फरवरी 2025। जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डंडेसरा से नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल एवं उनकी टीम के द्वारा 361 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई। घटनास्थल से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि मुख्य आरोपी फरार हो गए। पकड़ी गई अंग्रेजी शराब महाराष्ट्र की बताई गई है। जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है। नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने सीजी न्यूज ऑनलाइन को बताया कि रात्रि गश्त के दौरान आज सुबह उन्हें जेवरा सिरसा पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब उतर जा रही है। सीएसपी हरीश पाटिल एवं उनकी टीम के द्वारा तत्काल मौका स्थल पर पहुंचकर छापा मारा गया। जहां 361 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त की गई श्री पाटिल ने बताया कि प्रीमियम व्हिस्की शराब महाराष्ट्र की है। जिसे तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाया गया घटनास्थल से दो आरोपी धनराज निषाद एवं विजय निषाद दोनों ही ग्राम डंडेसरा के रहने वाले हैं। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा शराब को उतारने में लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया गया। जबकि मुख्य आरोपी घटना स्तर से फरार हो चुके हैं। मुख्य आरोपियों की तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है। शराब का बाजार मूल्य लाखों रुपए में बताया गया है।

Related posts

Leave a Comment