DA सहित चार सूत्री मांगों को लेकर 27 को हड़ताल, फेडरेशन प्रमुख कमल वर्मा ने ली बस्तर संभाग की बैठक, फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारी रहे मौजूद

DA सहित चार सूत्री मांगों को लेकर 27 को हड़ताल, फेडरेशन प्रमुख कमल वर्मा ने ली बस्तर संभाग की बैठक, फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारी रहे मौजूद

जगदलपुर 21 सितंबर 2024। महंगाई भत्ते की मांग को लेकर पूरे प्रदेश के शासकीय कर्मचारी आक्रोशित हैं जिसे लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में 27 सितंबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में हड़ताल की घोषणा कर दी है । इसकी व्यापक तैयारी को लेकर फेडरेशन के *प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा तथा प्रांतीय पदाधिकारी सतीश मिश्रा, बी पी शर्मा,रोहित तिवारी,पंकज पांडे, केदार जैन,राजेंद्र पांडे, चितरंजन साहा आदि ने सभी संभागों में समस्त कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कर हड़ताल की रूपरेखा तय कर रहे हैं। इसी तारतम्य में आज शनिवार को बस्तर संभागीय बैठक संभाग मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों क्रमशः कोंडागांव, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा ,सुकमा, बीजापुर तथा बस्तर जिले के समस्त मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि सरकार विधानसभा चुनाव पूर्व कर्मचारियों के लिए घोषणा पत्र मोदी की गारंटी अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र के समान देय तिथि से 4% महंगाई भत्ता तथा 2019 से महंगाई भत्ता की एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में समायोजित करने । केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता देने। प्रदेश के शासकीय सेवकों को चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने। तथा मध्य प्रदेश की तर्ज पर कर्मचारियों को अर्जित अवकाश नगदीकरण का लाभ 240 दिन के स्थान पर 300 दिन करने की मांग लगातार की जा रही है। किंतु सरकार अपने किए वादे से मुकर रही है। जिससे सभी कर्मचारियों में आक्रोश बढ़ गया है।


प्रदेश के कर्मचारियों की मांगों को पूर्ण करने फेडरेशन दिनांक 27 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 33 जिलों और 146 विकासखंडों में कर्मचारी अधिकारी पूरी तरह कामकाज ठप कर एक दिन हड़ताल पर रहेंगे। तथा यदि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय नहीं लेती है तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। बस्तर संभागीय बैठक को जिला संयोजक क्रमशः नीलकंठ शार्दुल कोंडागांव ,प्रमोद तिवारी कांकेर, डा.दीपेश रावते नारायणपुर, अरविंद यादव दंतेवाड़ा, शैलेंद्र भदोरिया सुकमा, के डी राय बीजापुर तथा आर डी तिवारी बस्तर ने भी संबोधित कर समस्त कर्मचारी अधिकारी से 27 सितंबर की हड़ताल को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया है।

बस्तर संभागीय बैठक का संचालन गजेंद्र श्रीवास्तव संभाग अध्यक्ष तथा आभार प्रदर्शन कैलाश चौहान संभाग प्रभारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा किया गया ।

संभागीय बैठक में प्रमुख रूप से स्वास्थ्य संयोजक संघ के प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता तथा समस्त कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्षगण क्रमशः अजय श्रीवास्तव, दिनेश रैकवार ,रज्जी वर्गीस, देवदास कश्यप, देवराज खुटे ,राकेश तिवारी, पल्लव झा ,अखिलेश त्रिपाठी, महेश मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी,शिवराज ठाकुर,कौशल नेताम,राकेश दुबे ,अनिल यादव, मनोज कुमार, उदय किशोर पांडे, मोतीलाल वर्मा, जागेश्वर सिन्हा, मनोज पारख ,उमेश मेश्राम, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती आशा दान,नीलम मिश्रा, हेमलता नायक, पूर्णिमा देहारी ,भावना दीक्षित, गायत्री मरकाम, पदमा नायडू, उषा परतें,आदि सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment