रायपुर।केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में छत्तीसगढ़ को एक बड़ी सौगात मिली है। इसके तहत खरसिया से नया रायपुर होते हुए परमालकसा तक दो नई रेलवे लाइनों के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि, यह फैसला राज्य में रेलवे नेटवर्क के विस्तार की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
वहीं इस नई रेल परियोजना से बलौदाबाजार, अभनपुर और पाटन जैसे क्षेत्रों को सीधे रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा मिलेगी। साथ ही, व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मालूम हो कि रेल लाइन हावड़ा मुंबई मेन लाइन से अलग रहेगी।