रायपुर: EOW एसीबी में अब महानिदेशक स्तर के अधिकारी चीफ होंगे। राज्य सरकार ने नियमों में बदलाव कर अधिसूचना जारी की है। वर्तमान में आईजी स्तर के अधिकारी EOW और एसीबी चीफ अधिकारी है.
EOW – एसीबी में अब महानिदेशक स्तर के अधिकारी होंगे चीफ, अधिसूचना जारी
