नई दिल्ली। 26/11 हमलों में शामिल गुनहगार तहव्वुर राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद भारत लाया गया है। उसे लेकर एक विशेष विमान दोपहर 2:45 बजे दिल्ली पहुंचा। उसके पहुंचने के बाद, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे हिरासत में लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। फिलहाल, तहव्वुर राणा की पालम एयरबेस पर मेडिकल जांच की जा रही है, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भारत लाया जा चुका है तहव्वुर राणा
मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा भारत लाया जा चुका है। उसे अमेरिका से लाया गया था। आतंकी को लाने वाला विशेष विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा। इस हाई-प्रोफाइल शख्स की मौजूदगी को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई है।
आतंकी तहव्वुर राणा को सबसे पहले एनआईए 26/11 हमले को लेकर दर्ज अपने केस में गिरफ्तार करेगी। उसे NIA के हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा, जहां उसका मेडिकल टेस्ट होगा। उसके बाद राणा को कोर्ट में पेश कर उसकी रिमांड मांगी जाएगी। पालम एयरबेस से भारी सुरक्षा के बीच राणा को NIA हेडक्वार्टर लेकर जाया जाएगा। कई लेयर की सिक्योरिटी होगी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के SWAT कमांडो के सुरक्षा घेरे में उसे ले जाया जाएगा। दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां राणा के काफिले को एस्कॉर्ट करेंगी। राणा एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी में जाएगा।