शाहिद अफरीदी ने की शर्मनाक हरकत: पहलगाम हमले पर दिया खून खौलाने वाला बयान’सबूत दो पाकिस्तान ने किया…’,

शाहिद अफरीदी ने की शर्मनाक हरकत: पहलगाम हमले पर दिया खून खौलाने वाला बयान’सबूत दो पाकिस्तान ने किया…’,

दिल्ली। बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 भारतीयों ने अपनी जान गंवाई थी। एक तरफ जहां पाकिस्तान की निंदा हो रही है। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक शर्मनाक हरकत की है। अफरीदी ने आंतकी हमले की निंदा करने के बजाय भारत से सबूत देने की बात कही।
एक वायरल वीडियो में पाकिस्तान को दोषी ठहराने के लिए अफरीदी ने बेशर्मी के साथ भारत की ही आलोचना की। उनका कहना है कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और बिना किसी जांच के जल्दबाजी में पाकिस्तान को दोषी ठहराना ठीक नहीं है। वीडियो तेज से इंटरनेट पर वायरल हो गया।

भारत से मांगा सबूत

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी ने शाहिद अफरीदी से पहलगाम हमले को लेकर उनकी राय पूछी। ऐसे में अफरीदी ने कहा, मेरा क्रिकेट और खेल की कूटनीति में गहरा विश्वास है। इसे लेकर सियासत नहीं होनी चाहिए। पड़ोसी मुल्क हैं तो एक-दूसरे का ख्याल रखा जाए लेकिन, ये मामला अभी हुआ है और आपने सीधे पाकिस्तान का नाम ले लिया। कम से कम सबूतों के साथ आएं।

बाद में जताया अफसोस
बाद अफरीदी अपने बयान का बचाव करते हुए दिखे। उन्होंने घटना को लेकर अफसोस जताया और कहा कि कोई भी धर्म हो दहशतगर्द को कोई सपोर्ट नहीं करता है। इस घटना के बावजूद उनका मानना है कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने चाहिए, क्योंकि लड़ाई की कोई वजह नहीं है।

भारत ने की कड़ी कार्रवाई
बता कि भारत ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधु जल समझौता रद कर किया है। साथ ही अटारी बॉर्डर को बंद करने का आदेश जारी किया है। साथ ही पाकिस्तान के सभी राजनयिकों और नागरिकों को पाकिस्तान लौटने का आदेश दिया है। वहीं, बीसीसीआई, पाकिस्तान के साथ आईसीसी इवेंट में भी ना खेलने पर विचार कर रहा है।

Related posts

Leave a Comment