छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन महिला मंडल महासमुंद जिला की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल

छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन महिला मंडल महासमुंद जिला की अध्यक्ष बनी श्वेता अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन की महत्वपूर्ण नवीन सत्र के द्वितीय कार्यकारिणी की बैठक श्री अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार के आतिथ्य में संपन्न हुई । बैठक का शुभारंभ भगवान अग्रसेन की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर किया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर अशोक अग्रवाल ने की । छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचलों से आए लगभग 250 प्रतिनिधि जिसमें पुरुष महिला एवं युवा शामिल है द्वारा अनेक विषयों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए ।
स्वागत उद्बोधन में डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि आज हम यहां लगभग 25 साल पुराने संगठन की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने और अब तक सफलतापूर्वक संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के लिए एकत्रित हुए हैं, आगे उन्होंने कहा कि सेवा को अपना परम धर्म समझने वाले समाज के युवा साथियों से आवाहन करता हूं कि, वह समाज सेवा को अपना परम धर्म समझे।

प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल ने कार्यकारिणी सभा का संचालन करते हुए, पिछली बैठक की कार्यवाही की सभासदों से पुष्टि कराई, महामंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के महिला अध्यक्ष श्रीमती गंगा अग्रवाल द्वारा श्रीमती श्वेता अग्रवाल को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन महिला मंडल महासमुंद जिला अध्यक्ष बनाने की घोषणा की तथा अग्रसेन भगवान का दुपट्टा से उनका स्वागत किया.

संस्था के चेयरमेन अशोक मोदी कोरबा, प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू बिलासपुर ने बताया कि, सदस्यता अभियान आयोग के संयोजक सुरेश मंगल एवं विनोद अग्रवाल ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की । इसके पश्चात कन्या विवाह योजना की विस्तृत जानकारी संयोजक दीनदयाल अग्रवाल एवं श्रीमती शोभा केडिया ने देते हुए बताया कि फुलेरा दूज को रायपुर में सनातन धर्म को मानने वाले 51 जोड़ो का निःशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न किया गया । सभी जोड़ो को अलग अलग लगभग 70 हजार रुपए की घरेलू उपयोग में आने वाली सामग्री एवं बिदाई में नगद राशि दी गई । इस आयोजन से प्रभावित होकर बसना सरायपाली क्षेत्र समाज द्वारा 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया.

बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री संजय अग्रवाल एवं प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू ने किया । इस अवसर पर मंच में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल , संरक्षक महेंद्र सेक्सरिया, जयदेव सिंघल , नेतराम अग्रवाल , प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल , चेयरमैन अशोक मोदी , कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल राजू , महिला संगठन की प्रांतीय अध्यक्ष गंगा अग्रवाल , चेयरमैन हेमलता मित्तल , फ्रंटियर उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल दुर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल दुर्ग ,युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया , अग्रवाल सेवा समिति न्यू खुर्सीपार के महासचिव रतनलाल अग्रवाल ,मंचस्थ रहे.

कार्यकारिणी सभा में दुर्ग अग्रवाल सभा के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल राजनांदगांव अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शरद अग्रवाल रायपुर जिला अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष हरिकेश पालीवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रमुख सलाहकार राधेश्याम बांका, मनीष शाह,नंदकिशोर अग्रवाल, अजय खेतान डॉक्टर मोहनलाल अग्रवाल, डॉ अनीता मोहनलाल अग्रवाल, रायपुर के महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका अग्रवाल, श्रीमती सारिका खेतान, श्रीमती संतोष दिनोदिया, भिलाई के महिला अध्यक्ष , सहित बसना सरायपाली क्षेत्र से जयनारायण अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, मिट्ठू अग्रवाल, पिथौरा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, शिरीष अग्रवाल उमाशंकर अग्रवाल मनीष अग्रवाल, संजय गर्ग दुर्ग, मनोज कनोडिया रायपुर अरुण अग्रवाल रायपुर, बिलासपुर से राजू सुल्तानिया, राजेंद्र अग्रवाल वकील, नित्यानंद अग्रवाल मनीष अग्रवाल द्वय, सारंगढ़ से महेंद्र अग्रवाल, थान खमरिया से आशीष अग्रवाल सहित लगभग ढाई सौ सदस्यों की इस कार्यकारिणी की बैठक में उपस्थिति रही।

Related posts

Leave a Comment