रायपुर के ढाबों में गंदगी और बासी खाना, निगम की कार्रवाई में 70 हजार का जुर्माना

रायपुर के ढाबों में गंदगी और बासी खाना, निगम की कार्रवाई में 70 हजार का जुर्माना

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के लाभांडी इलाके के ढाबों और रेस्टोरेंट्स की हकीकत मंगलवार को तब सामने आई, जब नगर निगम की स्वास्थ्य विभाग टीम ने अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई गंभीर लापरवाहियां उजागर हुईं, जो लोगों की सेहत के लिए सीधा खतरा साबित हो सकती थीं।


बासी चिकन, सड़ी सब्जी, फफूंद लगी पनीर

जांच के दौरान निगम अधिकारियों को कई ढाबों में बासी चिकन, सड़ी-गली सब्जियां, फफूंद लगी पनीर और गंदगी से भरे किचन मिले। कुछ जगहों पर शाकाहारी और मांसाहारी भोजन को एक ही स्थान पर बिना किसी नियम के रखा गया था, जो स्वास्थ्य मानकों का खुला उल्लंघन है।


सिंघम ढाबा’ को सीलिंग की चेतावनी

लाभांडी के प्रसिद्ध सिंघम ढाबा’ में साफ-सफाई की सबसे खराब स्थिति पाई गई, जिसके बाद अधिकारियों ने ढाबा सील करने की चेतावनी दी। वहीं, जोन-9 क्षेत्र के अन्य पांच ढाबों पर कुल 70 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।


निगम आयुक्त ने दिए थे सख्त निर्देश

नगर निगम आयुक्त विश्वदीप और महापौर मीनल चौबे पहले ही साफ कर चुके थे कि स्वास्थ्य से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस आदेश पर अमल करते हुए स्वास्थ्य अधिकारी तृप्ति पाणिग्रही के नेतृत्व में जोन-9 की टीम, खाद्य विभाग और नगर निवेश की संयुक्त टीम ने ढाबों में छापा मारा।


गैस सिलेंडर जब्त, नोटिस जारी की तैयारी

कार्रवाई के दौरान एक अवैध गैस सिलेंडर जब्त किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी बारोन बंजारे ने मौके पर ही सख्ती दिखाते हुए ढाबा संचालकों को कड़ी चेतावनी दी और आगे की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की बात कही। सभी ढाबों को जल्द ही नोटिस जारी किए जाएंगे।


ढाबा संचालकों में मचा हड़कंप

छापेमारी के बाद ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया है। निगम की इस कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि अब गंदगी और मिलावटी भोजन पर जुर्माने से ज्यादा सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Related posts

Leave a Comment