CG Crime : डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मारपीट कर लूटे 38 हजार के सामान

CG Crime : डिलीवरी बॉय से लूटपाट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, मारपीट कर लूटे 38 हजार के सामान

भानुप्रतापपुर : ई-कार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय से पार्सल लूटकर फरार हुए चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपियों ने युवक से मारपीट कर ₹38,896 की सामग्री लूटी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

घटना का विवरण

20 वर्षीय डिलीवरी बॉय मनोहर मातरमनिवासी सुखई20 मई को मोटरसाइकिल से भानबेड़ा और भोड़िया क्षेत्र में पार्सल डिलीवरी करने गया था। इसी दौरान ग्राम मर्देल निवासी हरेश कुमार उयके ने कॉल कर पार्सल लेने की बात कही। मौके पर हरेश तीन अन्य साथियों के साथ पहुंचा और पार्सल छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर प्रार्थी से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई और ई-कार्ट का पार्सल बैग लूट लिया गया, जिसमें कुल ₹38,896 की सामग्री थी।

अपराध पंजीबद्ध और जांच

प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 396, 115(1), 351(2), 309(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता से आरोपियों की लोकेशन ट्रैक कर घेराबंदी कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. हरेश कुमार उयके (28 वर्ष)

  2. अजय कुमार उयके (25 वर्ष)

  3. लिलेश कुमार उयके

  4. महेंद्र कुमार कावड़े (23 वर्ष)

    चारों आरोपी ग्राम मर्देल के निवासी हैं। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग की व्यापक सराहना की जा रही है।

 

Related posts

Leave a Comment