Raipur, महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गये हैं। उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं में से 10 की जान जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक कई लोग घायल हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में संगम स्नान करने आ रहे थे।
श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे बस से टक्कर हो गई थी।बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का आगे से पूरी अंदर की तरफ घुस गई थी। श्रद्धालु झटके से सड़क पर गिर गए।
मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि किसी श्रद्धालु का हाथ टूटा हुआ था, तो किसी का सिर ही फट गया था। कई बोलेरो में फंसे हुए थे, जिनको पुलिसकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया।
जानकारी के अनुसार, प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार (14 फरवरी) की देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ. श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो कार और एक बस में आमने-सामने से टक्कर हुई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. यह सभी छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे.