लगातार कार्रवाई के बावजूद शिक्षकों व कर्मचारियों की लापरवाही खत्म नहीं हो रही है। दो शिक्षक व दो कर्चमारी सहित चार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जशपुर कलेक्टर के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने मामले में 1 प्रधान पाठक, 1 व्याख्याता, 1 पटवारी और एक पंचायत सचिव को सस्पेंड किया गायह ै।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधान पाठक जुनस खलखो और व्याख्याता गणेश कुमार मंडल, शराब के नशे में पाए जाने के कारण निलंबित किये गये हैं। वहीं, पटवारी विजय कुमार श्रीवास्तव को ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर सस्पेंड किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रोहित व्यास के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है।
वहीं एक अन्य कार्रवाई में पंचायत सचिव को सस्पेंड किया गया है। निर्वाचन कार्य मे लापरवाही बरतने के मामले में पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है। आरोप है कि चुनाव ड्यूटी में नुपस्थित पाए जाने पर ये कार्रवाई की गयी है। ग्राम पंचायत तमता के सचिव दिनेश कलिहारी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित थे। जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने ये कार्रवाई की है।
प्रधान पाठक, व्याख्याता सहित चार सस्पेंड, लापरवाही मामले में एक और बड़ी कार्रवाई
